logo

हाईकोर्ट के नए भवन में कल से होगी सुनवाई, जजों को आवंटित हुआ कोर्ट रूम, देखें

0742.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची के धुर्वा स्थित
झारखंड हाइकोर्ट के नए भवन में कल (सोमवार) की सुबह 10:30 बजे से विभिन्न अदालतों में मामलों की सुनवाई शुरू होगी। बताते चलें कि सुबह 9 बजे कैंपस में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे। दोपहर 1:30 बजे कोर्ट नंबर-एक के समीप सेंट्रल लॉबी में वरीय अधिवक्ताओं के सम्मान में समारोह आयोजित भी होगी। इसकी तैयारी हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से कर ली गई है। हाईकोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

जजों के लिए कोर्ट रूम आवंटित
नए भवन में जजों के लिए कोर्ट रूम का आवंटन कर दिया गया है। वर्तमान में इस भवन में 25 कोर्ट रूम हैं। हालांकि, हाईकोर्ट में जजों की संख्या 20 है। कोर्ट नंबर 1- चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्र को आवंटित हुआ है। इसके अलावा कोर्ट नंबर 2-जस्टिस एस चंद्रशेखर, कोर्ट नंबर 3-जस्टिस एस एन प्रसाद, कोर्ट नंबर 4- जस्टिस रंगोंन मुखोपाध्याय, कोर्ट नंबर 5- जस्टिस रत्नाकर भेंगरा, कोर्ट नंबर 6- जस्टिस आनन्दा सेन, कोर्ट नंबर 7- जस्टिस डॉ एस एन पाठक, कोर्ट नंबर 8- जस्टिस राजेश शंकर, कोर्ट नंबर 9- जस्टिस एके चौधरी, कोर्ट नंबर 10- जस्टिस राजेश कुमार, कोर्ट नंबर 11- जस्टिस अनुभा रावत चौधर, कोर्ट नंबर 12- जस्टिस के पी देव, कोर्ट नंबर 13- जस्टिस एस के द्विवेदी, कोर्ट नंबर 14- जस्टिस दीपक रौशन, कोर्ट नंबर 15- जस्टिस सुभाष चांद, कोर्ट नंबर 16- जस्टिस गौतम कुमार चौधरी, कोर्ट नंबर 17- जस्टिस अम्बुज नाथ, कोर्ट नंबर 18- जस्टिस नवनीत कुमार, कोर्ट नंबर 19- जस्टिस संजय प्रसाद और कोर्ट नंबर 20- जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को आवंटित किया गया है

राष्ट्रपति ने किया है उद्घाटन
झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन के निर्माण में करीब 600 करोड़ की लागत आई है। इस भवन का उद्घाटन बीते दिनों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया था। नए हाईकोर्ट बिल्डिंग में तमाम आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। मालूम हो कि पुराने हाईकोर्ट भवन से कोर्ट के सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि नए हाईकोर्ट भवन में शिफ्ट भी किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार शिफ्टिंग का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N