logo

झारखंड में फिर सक्रिय हुआ मानसून, 8 और 9 अगस्त को इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार

वोीगेप410.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो गया है। रांची स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने आठ और नौ अगस्त को गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र से लेकर समीप के बांग्लादेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। इसके प्रभाव से राज्य में बारिश के आसार हैं। इसके अलावा मॉनसून का ट्रफ लाइन भी रांची से होकर गुजर रहा है। जिसके कारण राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश के आसार है।


11 अगस्त तक के लिए भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से 11 अगस्त तक के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत 8 और 9 अगस्त को राज्य के पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि 10 अगस्त को राज्य के उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 11 अगस्त को उत्तरी और मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।


बोकारो में 172.5 मिलीमीटर बारिश
राज्य में पिछले 24 घंटे में लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। जबकि कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश भी हुई। सबसे अधिक 172.5 मिलीमीटर बारिश बोकारो में हुई। इसके अलावा पेटरवार में भी 172.5, देवरी में 82.4, पालगंज में 80, नीमडीह में 79.8, राजमहल में 76.2, झींकपानी में 72, डालटनगंज में 67.3, हजारीबाग में 54, जमशेदपुर में 45, चांडिल में 43.4, खूंटी में 31.5, कुड़ू में 25, जामताड़ा में 24.2, चाईबासा में 22.3 और रांची के नामकुमर में 17 मिलीमीटर बारिश हुई।

राज्य के 16 जिलों में सामान्य बारिश
झारखंड के 16 जिला में इस साल सामान्य बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार 1 जून से लेकर 7 अगस्त तक राज्यभर में 489.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि सामान्य रूप से इस दौरान 581.9 मिलीमीटर बारिश होती है। इस तरह से औसत रूप से 16 प्रतिशत कम बारिश हुई। पाकुड़ में सामान्य से 53 प्रतिशत कम, पश्चिमी सिंहभूम में 30, लोहरदगा में 43, जामताड़ा में 23, पूर्वी सिंहभूम में 34, देवघर में 39 और चतरा में 40 प्रतिशत कम बारिश हुई। रांची समेत अन्य जिलों में इस बार अब तक सामान्य बारिश हुई है।

Tags - Jharkhand Weather Jharkhand Weather Jharkhand News Jharkhand Latest News Monsoon Update Jharkhand