logo

स्पेन से हेमंत और कल्पना ने दी ईस्टर की बधाई

spain-cm.jpg

द फॉलोअप डेस्क

पूंजी निवेश और तकनीकी विशेषज्ञता हासिल करने के लिए स्पेन और स्वीडन की यात्रा पर गए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने आज वहां से ईसाई धर्मावलंबियों को ईस्टर की बधाई दी। अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर उन्होंने अपने खूबसूरत तसवीर भी पोस्ट की है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम दोनों देशों की यात्रा पर गए हैं। हालांकि अभी तक वहां उद्योगपतियों, निवेशकों के साथ किसी उच्चस्तरीय बैठक की जानकारी नहीं दी गयी है।

Tags - hemant soren-kalpna sorenspainswedeneaster