logo

बोकारो पहुंच कर पीड़िता से मिले रघुवर दास, कहा- आदिवासी विरोधी है हेमंत सरकार

RAGH1.jpg

बोकारो

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को बोकारो के नारायणपुर गांव पहुंचकर उस आदिवासी युवती से मुलाकात की, जिसने हाल ही में एक कथित यौन उत्पीड़न की कोशिश को साहसपूर्वक विफल कर दिया था। दास ने पीड़िता की बहादुरी की सराहना करते हुए राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
दास ने कहा कि युवती ने "अब्दुल नाम के दरिंदे" द्वारा किए गए जबरदस्ती के प्रयास को अपनी हिम्मत से नाकाम किया, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने आरोपी की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने आरोपी को मुआवजा दे दिया, लेकिन बहादुर आदिवासी युवती की सुध तक नहीं ली।
पूर्व मुख्यमंत्री ने इसे राज्य सरकार का 'वोट बैंक की राजनीति' और 'तुष्टिकरण' करार दिया। उन्होंने कहा, "जल, जंगल, जमीन और आदिवासियों के नाम पर बनी यह सरकार आज सबसे बड़ी आदिवासी विरोधी बन चुकी है।" दास ने दावा किया कि भाजपा और उसके कार्यकर्ता पीड़िता व उसके परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest