logo

हेमंत सरकार अब पशुओं का करायेगी मुफ्त इलाज, एम्बुलेंस से जानवरों को पहुंचाया जायेगा अस्पताल, हेल्पलाइन नंबर जारी 

AMBULANCEFOR.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड की राजधानी रांची में सीएम हेमंत सोरेन ने आज राज्यवासियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने मोबाइल वेटनरी वाहन को हरी झंडी दिखाई। इसका मतलब है कि पशुपालकों को अब पशुओं के इलाज के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार के द्वारा अब ये सुविधा उनके दरवाजे पर मुहैया की जा रही है। जिले के हर प्रखंड में यह वाहन मौजूद रहेगा। इस गाड़ी में एक चिकित्सक, एक सहायक और चालक उपलब्ध होंगे। प्रत्येक कार्य दिवस को यह गाड़ी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पशुपालकों को सेवा उपलब्ध कराएगी। यह गाड़ी हर दिन दो गांवों में  जाएगी। आपात स्थिति में पशुपालक इस सुविधा का लाभ लेने के लिए टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर सकते है। 

दरअसल, 236 वाहन ऐसे तैयार किए गए हैं। जिसके जरिए पशुओं का इलाज आसानी से होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हरी झंडी दिखा कर वैन को रवाना किया. इस पशु चिकित्सक वाहन के जरिए पशुओं को सही इलाज दिया जाएगा। दवाओं के साथ सारी सुविधा पशुपालकों को मुफ़्त मिलेगी।

Tags - हेमंत सरकार पशुओं का मुफ्त इलाज एम्बुलेंस हेल्पलाइन नंबर Hemant Sarkar free treatment of animals ambulance helpline number