logo

मंईंयां सम्मान योजना के कार्यक्रम में बोले हेमंत : विपक्ष के लोगों ने टीन का चश्मा लगाया है, इन्हें कुछ नहीं दिखता

hemant_9.jpg

रांची : मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत हजारों युवाओं ने स्वरोजगार शुरू किया है। हमने लाखों परिवारों की 200 यूनिट बिजली फ्री की। उन सभी लोगों का बकाया बिजली बिल भी माफ किया जा रहा है। हजारों युवाओं को हमने नौकरी देने का भी काम किया। पर झारखंड के विपक्ष के लोगों ने टीन का चश्मा लगाया है इन्हें कुछ नहीं दिखता। बुधवार को ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहीं। वे नामकुम के आर्मी मैदान में मंईंया सम्मान योजना के कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले पीएम आवास में लोगों को आवास मिलता था। हम लोग गला फाड़-फाड़ कर चिल्लाते थे कि हमें जनता के आवास के अधिकार के लिए पैसा दो। हमें अधिकार न देकर उन्होंने पैसा भाजपा शासित राज्यों को दे दिया। केंद्र सरकार ने जब आवास नहीं दिया तो हमने अबुआ आवास योजना शुरू की, जिसमें 20 लाख जरूरतमंद लोगों को आवास मिल रहा है।

अभी 2-3 महीने में चुनाव होने वाला है। इनकी चल नहीं रही तो अन्य राज्यों से अपने नेताओं को बुलाते हैं। इनके असम के नेता तो हिन्दू-मुस्लिम और सरकार गिराने का षड्यंत्र रचते रहते हैं। इनसे खुद अपना राज्य संभल नहीं रहा, पूछिये क्या है वहां युवाओं और महिलाओं की हालत? यही बांग्लादेशी को रास्ता दे रखे हैं, खुद रास्ता देते हैं और कहते हैं कि झारखंड में घुसपैठ हो रहा है। खुद बोलते हैं कि असम से बांग्लादेशी पूरे देश में जाते हैं। आपके यहां ही रास्ता है तो रास्ता क्यों नहीं बंद कर देते। हेमंत ने कहा कि यह वीर शहीदों की भूमि है, यहां हम इन षड्यंत्रकारियों की चलने नहीं देंगे। इन्हें लगता है कि मैं अकेला हूं, यह मुझे परेशान कर देंगे। लेकिन मेरे साथ तो लाखों-करोड़ों मेरी माताएं-बहनें हैं। यह शेरनियां देंगी भाजपा के षड्यंत्र का मुंह तोड़ जवाब।