रांची
PM मोदी की सुरक्षा के कारण के तहत CM हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर की उड़ान में देरी के मामले पर JMM द्वारा राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग पर रांची से JMM प्रत्याशी महुआ माझा ने कहा कि हेमंत सोरेन को जनता के पास जाने से रोका जा रहा है। उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से कहा, "मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चुनाव आयोग से पहले से अनुमति ली जाती है। वोटिंग में अब कुछ ही समय रह चुका है। ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्टार प्रचारक हैं और JMM सहित वे INDIA गठबंधन के लिए प्रचार कर रहे हैं। एक दिन में उनके 6-7 कार्यक्रम होते हैं ऐसे में उन्हें 2 घंटे के लिए बिठाकर रखा जाए तो इसके कारण जो दिक्कतें आईं हैं, उसकी गुहार वे किसके पास लगाएंगे? लोकसभा चुनाव के समय उन्हें ED ने 5 महीने तक जेल में रखा बाद में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। अब इस चुनाव में भी ऐसा होगा तब वे जनता के पास कैसे जाएंगे।"
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर सीएम हेमंत सोरेन के हेलिकॉप्टर की उड़ान में देरी के बाद जेएमएम ने राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग की। इसपर असम CM और झारखंड BJP विधानसभा चुनाव के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "प्रधानमंत्री देश के सर्वेसर्वा अधिकारी हैं। उनकी सुरक्षा के लिए इंतज़ाम किए जाते हैं। जब भी PM कहीं जाते हैं तो वहां पर कुछ समय के लिए एयर ट्राफिक को ब्लॉक किया जाता है। अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा के विषय को भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजनीति का विषय बनाते हैं तो इससे प्रतीत होता है कि वे कितना घबरा गए हैं।"