logo

आने वाले चुनाव में हम वोट मांगने का पूरा अधिकार रखते हैं, हमने आपके लिए काम किया हैः हेमंत सोरेन

बहबह.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
आज गोड्डा जिले के महगामा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने करोड़ो की योजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार रांची हेडक्वार्टर से नहीं बल्कि गांव से चलने वाली सरकार है। आपको महसूस करने की आवश्यकता है कि विगत 20 सालों में आपने क्या खोया क्या पाया। हमारी सरकार बनते ही हमारे सामने कोरोना की चुनौती थी लेकिन हमने राज्य में अफरा तफरी का माहौल नहीं बनने दिया। कोरोना काल में आपके इस भाई ने मजदूरों को हवाई जहाज से, ट्रेन से, बस से आपतक सुरक्षित पहुंचाया। दो साल तक कोरोना हमें परेशान करता रहा। उसके बाद जब हम काम करने लगे तो तरह-तरह के षडयंत्र रचे जाने लगे। आरोप लगाए जाने लगे। दो साल तक चूहा बिल्ली की तरह दौड़ भाग चलता रहा। किसानों के लिए मजदूरों के लिए हम काम करने लगे तो मुझे जेल में डाल दिया। हम जेल गये तो ये सरकार को गिराने की तैयारी में लग गये। लेकिन आपके आशीर्वाद से आज हम आपके सामने हैं। अपने षडयंत्र में वो लोग सफल नहीं हो पाए। 


उन्होंने आगे कहा कि आने वाले चुनाव में हमलोग वोट मांगने का पूरा अधिकार रखते हैं क्योंकि हमने आपके लिए काम किया है। हमने 50 लाख महिलाओं को सम्मान देने के लिए मंईयां योजना चलाया लेकिन ये लोग बोलते हैं कि हमने वोट खरीदने के लिए यह सम्मान आपको दिया है। मंईया योजना हमने आज प्रारंभ किया है। आने वाले पांच सालों में आपका ये बेटा हर घर में 1-1 लाख पहुंचाने का काम करेगा। आपको किसी से उधार लेने की जरूरत नहीं होगी। हमारा गांव मजबूत होगा तभी हमारा राज्य मजबूत होगा। झारखंड का जड़ गांव में है शहर में नहीं। झारखंड खेती बाड़ी का प्रदेश है। आज आप देखते है कि मौसम कैसे बदल रहा है। व्यारियों के द्वारा पूरे देश की जंगल को लूटने की थी तैयारी हो रही है। वन अधिकार कानून बदल दिया जा रहा है। जंगलों के पेड़ काटने का ठेका पट्टा दिल्ली से निर्धारित हो रही है। नतीजा ये हो रहा है कि समय पर बारिश नहीं होती, धूप नहीं निकलती है। इसलिए आपके लिए हम बिरसा हरित ग्राम योजना लेकर आए हैं। हमने किसानों का 2 लाख तक का ऋण माफ करने का कानून लाया है।