रांची
हेमंत सोरेन ने बताया है कि उनके 5 बड़े कामों को बीजेपी ने कैसे साजिश के तहत रुकवा दिया। जिससे सरकार की साख को धक्का पहुंचे और प्रदेश का आदिवासी व पिछड़ा समाज विकास न कर सके। सोरेन ने इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता हंसराज मीणा के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए जानकी दी है। मीणा के इस पोस्ट में इन 5 बड़े कामों की चर्चा की गयी है।
हेमंत सोरेन का कार्य बनाम बीजेपी का कारनामा:
1. ओबीसी आरक्षण: हेमंत ने ओबीसी आरक्षण 14% से बढ़ाकर 27% किया। बीजेपी ने PIL डालकर इसे रोक दिया, जिससे समाज लाभ से वंचित हुआ।
2. सरना धर्म कोड: आदिवासियों के लिए पृथक सरना धर्म कोड का प्रस्ताव विधानसभा से पास कराया, लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार ने इसे नकार दिया।
3. मंईयां योजना: महिलाओं के सम्मान के लिए हेमंत जी ने मंईया योजना शुरू की, जिसे रोकने के लिए बीजेपी ने PIL दायर किया।
4. नियोजन नीति: युवाओं के लिए रोजगार की नियोजन नीति बनाई, मगर बीजेपी ने PIL के जरिए इसे रद्द कराया।
5. 1932 पहचान विधेयक: झारखंड की पहचान के लिए 1932 का विधेयक पास किया, लेकिन बीजेपी ने राज्यपाल से वीटो करवाकर अड़चन डाल दी। क्या बीजेपी झारखंड के विकास में रोड़ा नहीं?