logo

फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे हेमंत सोरेन, कोर्ट ने दी अनुमति

hemant_smiling4.jpg

द फॉलोअप डेस्क

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे। PMLA कोर्ट ने उन्हें अनुमति दे दी है। गौरतलब है कि हेमंत सोरेन ने  PMLA की विशेष अदालत में एक याचिका दाखिल की है। जिसमें हेमंत ने 5 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की अनुमति मांगी है। इस याचिका में हेमंत ने कहा है कि 5 फरवरी को एक घंटे के लिए विधानसभा जाने की अनुमति दी जाए।गौरतलब है कि हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले में ईडी की रिमांड पर हैं। PMLA की विशेष अदालत ने शुक्रवार को हेमंत सोरेन की 5 दिन की रिमांड ईडी को दी थी। मालूम हो कि गुरुवार को भी हेमंत सोरेन कोर्ट में पेश किया गया था लेकिन उस दिन कोर्ट ने लंबी बहस के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद हेमंत सोरेन को ईडी शनिवार को अपने कब्जे में लेगी। पांच दिनों की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।