logo

रिम्स पर हाईकोर्ट ने लगाया 10 हजार का जुर्माना, जवाब देने में बार-बार कर रहा देरी

hc43.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स और विवादों का एक-दूसरे से गहरा नाता है। कभी इलाज में होने वाले लापरवाही को लेकर, कभी कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर तो कभी बदहाली को लेकर रिम्स अक्सर हाईकोर्ट के चक्कर काटता ही रहता है। रिम्स की बदहाली लेकर दायर जनहित याचिकाओं पर आज हाईकोर्ट ने सुनवाई की। अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए रिम्स पर दस हजार का जुर्माना लगा दिया है। दरअसल कई बार हाईकोर्ट ने  बदहाली से संबंधित कई याचिकाओं पर रिम्स प्रबंधन से जवाब मांगा है लेकिन बार-बार जवाब देने में देरी की जा रही है। इसलिए कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए जुर्माना लगाया है। आज की सुनवाई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में हुई है। दरअसल रिम्स की बदहाली मामले पर दायर कई जनहित याचिकाओं की सुनवाई हाईकोर्ट एक साथ कर रहा है। बता दें कि बदहाली के साथ ही आउटसोर्सिंग के जरिए कर्मियों की नियुक्ति के मामले में भी सुनवाई हुई है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT