logo

Lohardaga : रफ्तार में बेकाबू ट्रक ने रेलवे फाटक उड़ाया, ये नहीं था वरना हो सकता था बड़ा हादसा

railfatak21.jpg

लोहरदगा: 

रांची-लोहरदगा- टोरी रेल लाइन में लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के किस्को रोड स्थित रेलवे फाटक संख्या आरटी-44 को एक तेज रफ्तार ट्रक ने उड़ा दिया। जिसकी वजह से रेलवे फाटक और लीवर दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

ट्रक को जब्त किया गया
ट्रक को आरपीएफ की टीम ने कब्जे में ले लिया है। वहीं चालक की तलाश की जा रही है। इस घटना के तुरंत बाद वहां से इलेक्शन स्पेशल ट्रेन गुजरी थी। यदि ट्रेन के गुजरने के समय या घटना होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। देखने वाली बात यह भी है कि रेलवे फाटक के आसपास घनी आबादी है और रेलवे फाटक बंद रहने के दौरान वहां पर बड़ी संख्या में सड़क के दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की कतार लगी रहती है।

लापरवाही हो सकती थी जानलेवा
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक चालक की यह लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती थी। न सिर्फ बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। बल्कि आसपास के लोगों की जान पर भी बन सकती थी। फिलहाल लाइन को क्लियर करा दिया गया है।