logo

रांची पहुंचे हिमंता बिस्वा सरमा बोले, हेमंत सोरेन दीर्घायु हों; देश को उनकी अभी जरूरत है 

himanta09.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

 
असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा सोमवार की शाम रांची पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश सहित कई बीजेपी के नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। हिमंता बिस्वा सरमा जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर आये पत्रकारों ने उनसे पूछा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कह रहे हैं कि विपक्ष उन्हें फांसी पर लटकाना चाहता है। इसपर जवाब देते हुए हिमंता ने कहा कि हेमंत सोरेन दीर्घायु हों क्योंकि देश को उनकी जरूरत है। बीजेपी क्यों उन्हें फांसी पर लटकाना चाहेगी। बीजेपी तो सिर्फ हेमंत सोरेन से घुसपैठ रोकने के लिए कह रही है। साथ ही उत्पाद सिपाही में दौड़ने के दौरान जिन युवाओं की मौत हुई है, उनके परिजनों को एक नौकरी और 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रही है लेकिन हेमंत सोरेन ये नहीं करके कह रहे हैं कोरोना वैक्सीन से इनकी मौत हुई है तो स्टोरॉइड लेने से मौत हुई है। 


 पाकुड़ में कैसे बढ़ गई मुस्लिमों की संख्या 
रांची पहुंचे हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा कि बांग्लादेशी का मुद्दा इसलिए वे हमेशा उठा रहे हैं क्योंकि जब वह पाकुड़ गए तब उन्हें पता चला कि पहले वहां हिन्दू विधायक होते थे लेकिन अब मुस्लिम विधायक बनते हैं। उन्होंने पाकुड़ के डीसी से पूछा है कि वह बताएं कि कैसे डेमोग्राफी बदल गई।


 

Tags - Himanta Biswa Sarma Hemant Soren Ranchi Jharkhand News