logo

आदिवासी दिवस पर कैलाश यादव ने किया पौधारोपण, कहा- डेमोग्राफी के नाम पर नफरत न फैलाएं हिमंता

kyadaw.jpg

रांची

राजद महासचिव कैलाश यादव ने कहा है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा झारखंड में डेमोग्राफी में बदलाव के नाम पर नफरत न फैलाएं। उन्हें झारखंड की धरती का सम्मान करना चाहिए और नफरती भाषा के प्रयोग से बचना चाहिए।  यादव शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर राजद कार्यालय परिसर में पौधारोपण के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जो स्वयं आयातित मुख्यमंत्री हो वो झारखंड की डेमोग्राफी की बात कैसे कर सकते हैं। विश्व आदिवासी दिवस को लेकर यादव ने कहा कि आदिवासियों का इतिहास पौराणिक काल से है और इनका जुड़ाव सृष्टि से है। पर यह दुख की बात है कि राज्य में आदिवासी भाई अभी भी कई स्थानों पर पिछड़े हैं। इनकी समृद्धि तथा जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए सभी को मिलजुल कर निस्वार्थ भाव से काम करना होगा।

यादव ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जन्मदिन की बधाई दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता राजेश यादव, शब्बर फातमी, रामकुमार यादव, चंद्रशेखर भगत, गफ्फार अंसारी, महादेव ठाकुर, जैनेन्द्र राय, राम इकबाल चौधरी, अदिल हुसैन, विजय सिंह, मैनेजर राय, डॉ राधेश्याम यादव, इंदु यादव, दुर्गेश राय, शालिग्राम पांडेय, लालू साहू, प्रो गोपाल यादव, डॉ सत्यनारायण सिंह सहित कई लोग मौजूद थे। 


 

Tags - Kailash YadavDemographyJharkhand News