गिरिडीह
जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज गिरिडीह में प्रेस वार्ता कर कहा कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भी आज यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी झारखंड में घूम रहे हैं। कहा कि वे हर बार की तरह आज भी हिंदू का नाम लेकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बकौल सुप्रियो, योगी ने कहा कि अयोध्या, मथुरा और काशी में हिंदू बंटे तो नुकसान हुआ। फिर जब एक हुए तो इसका लाभ मिला। इसलिए एक रहना है और सेफ रहना है। इस पर सुप्रियो ने तंज करते हुए कहा, 2014 में बीजेपी की सरकार बनी। इसके बाद से हिंदू धर्म खतरे में आ गया। इससे पहले हिंदू धर्म खतरे में नहीं था।
कहा इसी तरह 2024 में एक नया शब्द आया घुसपैठ का। इससे पहले घुसपैठ का कहीं जिक्र नहीं होता था। सुप्रियो ने आगे कहा, कुछ दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि घुसपैठ हुई है, वे इस बात को मानते हैं। असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और सुप्रीम कोर्ट भी मानता है कि घुसपैठ हुई है। इस पर सुप्रियो ने कहा, तो फिर गृह मंत्री अपने पद पर क्यों बने हुए हैं। उनको इस्तीफा दे देना चाहिये।
बकौल सुप्रियो, अमित शाह ने आगे कहा कि हम घुसपैठियों का राशन कार्ड बनाते हैं। इसका जवाब देते हुए सुप्रियो ने आगे कहा, राशन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है औऱ आधार कार्ड बनाने का काम केंद्र का है। इसके लिए गृह मंत्रालय सीधे तौर पर जिम्मेवार होता है। इस आधार पर भी अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिये। कहा कि इसी तरह बीजेपी के एक सांसद संसद में संथाल को काट कर अलग केंद्र शासित राज्य बनाने की मांग करते हैं। दूसरी तरफ यूपी के सीएम योगी का कहना है बटेंगे तो कटेंगे। कहा, एक काटने की बात करता है औऱ दूसरा कटने की बात करता है। लेकिन हम अपनी बात पर आज भी कायम हैं कि हम एक थे, एक हैं औऱ एक रहेंगे। कहा दरअसल बीजेपी मुद्दाविहीन हो गयी है। कहा, हमारी तमाम योजनाओं से बीजेपी को तकलीफ होने लगी है।