गढ़वाः
कांडी स्थित प्रगति नामक निजी अस्पताल से घोर लापरवाही की खबर सामने आ रही है। इस अस्पताल में सुविधाओं का घोर अभाव है इसके बाद भी मरीजों का ऑपरेशन कर दिया जाता था। अस्पताल के संचालक सह डॉ मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। 23 अगस्त को अस्पताल डॉक्टर की लापरवाही व सुविधाओं की कमी के कारण एक नवजात की मौत हो गई। अस्पताल का रजिस्ट्रेशन भी खत्म कर दिया गया था, लेकिन बिना निबंधन के ही इस अस्पताल चल रहा था।
संचालक ने अपराध स्वीकारा
उपायुक्त के निर्देश पर चिकित्सा पदाधिकारी गोविंद सेठ, बीडीओ मनोज कुमार तिवारी व थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने अस्पताल में छापेमारी कर कई चीजें जब्त की थी। संचालक, चिकित्सकों व कर्मियों के विरुद्ध कांडी थाना में 25 अगस्त को कांड संख्या 94/022, धारा 304/34 भादवि के तहत कांड दर्ज कराया गया था़। संचालक को गया के बेलागंज से गिरफ्तार किया गया उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।