logo

पाकुड़ में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, पिछले साल हुई थी शादी

COUPLE1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पाकुड़ में एक पति पत्नी ने आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को दोनों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। दोनों ही हिरणपुर थाना क्षेत्र के वीरग्राम के रहने वाले थे। पिछले साल ही दोनों की शादी हुई थी। आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। मृतकों में अंकिम यादव और उसकी पत्नी नूतन देवी शामिल है। आशंका जाहिर की जा रही है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई होगी जिसके बाद दोनों ने यह कदम उठाया। 


सदर अस्पताल के डॉक्टर मनीष ने बताया कि सल्फास खाने से पति-पत्नी की हालत गंभीर हो गई थी और परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया था। यहां इलाज के बाद स्थिति नाजुक देखकर दोनों को रेफर कर दिया गया। बाहर ले जाने के क्रम में सदर अस्पताल के पास ही पत्नी की मौत हो गई जबकि पता चला है कि पति की मौत पश्चिम बंगाल के एक निजी अस्पताल में हुई है।


इधर, घटना की जानकारी मिलने पर हिरणपुर थाना के एसआई शुकुल मरांडी और नगर थाना के एएसआई होपना मरांडी सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही नूतन देवी के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे।