logo

चंपाई सोरेन से मेरी कोई बात नहीं हुई, वे मंजे नेता हैं अपना रास्ता खुद तय करेंगे : बाबूलाल मरांडी

babulal191.jpg

रांची
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा के बीच अपनी प्रतिक्रिया दी है। मरांडी ने कहा है कि बीजेपी में शामिल होने के संबंध में चंपाई सोरेन से अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है। वे मंजे हुए राजनेता हैं और अपना रास्ता खुद तय करेंगे। उन्होंने कहा कि वह एक अनुभवी राजनेता हैं और अलग झारखंड आंदोलन का हिस्सा रहे हैं। जिस तरह उन्हें सीएम पद से हटाया गया है, इससे वह आहत हैं और अपमानित महसूस कर रहे हैं।

बीजेपी नेता ने कहा, अगर चंपई सोरेन जैसे वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ेंगे तो इसका असर पार्टी पर पड़ेगा। बीजेपी विधायकों की खरीद-फरोख्त करती है के सीएम हेमंत सोरेन के आरोप के जवाब में मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन कह रहे हैं कि उनके विधायक बिकाऊ हैं। अगर अपने सभी विधायकों को वह बिकाऊ कहेंगे, तो कौन बचेगा? अगर कोई विधायक अपना दुख व्यक्त करता है, तो उनको उसकी बात सुननी चाहिए।


 

Tags - Babulal marandiBJPCHAMPAI SORENJharkhand News