logo

IAS विनय चौबे को 2 दिन की रिमांड, ACB ने मांगी थी 7 दिन की हिरासत

VINU.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाले में गिरफ्तार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय चौबे से पूछताछ के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) को विशेष अदालत से दो दिनों की रिमांड की मंजूरी मिल गई है। हालांकि ACB ने सात दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने फिलहाल दो दिन की रिमांड की अनुमति दी है। रिमांड की अवधि कल से शुरू होगी। बुधवार को रांची स्थित ACB की विशेष अदालत में ACB ने अर्जी दायर कर विनय चौबे को रिमांड पर लेने की मांग की थी। एजेंसी ने तर्क दिया कि घोटाले में चौबे की भूमिका की गहन जांच के लिए विस्तृत पूछताछ जरूरी है। हालांकि, आईएएस अधिकारी के अधिवक्ताओं ने इस मांग का विरोध किया और रिमांड दिए जाने पर आपत्ति जताई। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुनाया और दो दिन की रिमांड मंजूर की। अब ACB अधिकारी इस अवधि में विनय चौबे से पूछताछ कर शराब घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता और लेनदेन की जानकारी हासिल करने की कोशिश करेंगे।