logo

IAS विनय कुमार चौबे गंभीर बीमारी से जूझ रहे, नेफ्रोलॉजी से मांगा गया परामर्श

VINAY_CHAUBE.jpg

द फॉलोअप डेस्क
शराब घोटाले मामले में न्यायिक हिरासत में बंद झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है। उन्हें गंभीर किडनी संबंधी बीमारी और उच्च रक्तचाप की समस्या है। 22 मई की शाम तबीयत खराब होने के बाद उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से रिम्स के पेइंग वार्ड के दूसरे फ्लोर पर स्थित कमरा संख्या 11 में शिफ्ट किया गया था। 


किडनी फंक्शन में गड़बड़ी, विशेषज्ञ डॉक्टर की निगरानी में इलाज
रिम्स के प्रभारी जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन के अनुसार मरीज की पैथोलॉजी से जुड़ी कई जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं, जिनमें किडनी फंक्शन में गंभीर गड़बड़ी की पुष्टि हुई है। इसके बाद नेफ्रोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रज्ञा पंत घोष को परामर्श के लिए बुलाया गया है। उनकी सलाह के आधार पर आगे की उपचार प्रक्रिया तय की जाएगी। 


विशेष मेडिकल टीम का गठन
विनय कुमार चौबे के इलाज के लिए रिम्स प्रबंधन ने एक विशेष मेडिकल टीम गठित की है। इसमें मेडिसिन विभाग से डॉ. ऋषि तुहीन गुड़िया और डॉ. अजीत डुंगडुंग, नेफ्रोलॉजी विभाग से डॉ. प्रज्ञा पंत तथा कार्डियोलॉजी विभाग से डॉ. मृणाल कुंज शामिल हैं। डॉ. प्रज्ञा पंत ने किडनी की जांच के बाद सलाह दी है कि पूर्व में दी गई दवाओं का सेवन फिलहाल जारी रखा जाए, और आगे की दवाएं नियमित जांच रिपोर्ट के आधार पर समायोजित की जाएंगी।


घर से आ रहा भोजन, अटेंडेंट की इजाजत नहीं
विनय चौबे को फिलहाल चिकित्सकीय सलाह के अनुसार घर का बना खाना दिया जा रहा है। 22 मई को भर्ती के दिन उनकी पत्नी रात का भोजन लेकर अस्पताल पहुंची थीं, और शनिवार सुबह भी उनके घर से ही भोजन आया। जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने अटेंडेंट की अनुमति को लेकर स्पष्ट किया कि जेल मैनुअल में ऐसी व्यवस्था नहीं है। केवल सप्ताह में मिलने की अनुमति दी जाती है।