द फॉलोअप डेस्कः
पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र में फिर IED ब्लास्ट हुआ है। गुरुवार शाम हुए विस्फोट में एक 10 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है। घटना रेंगड़ाहातु गांव स्थित तेनदा जंगल की है। बताया जा रहा है कि बच्चे का पैर आईईडी पर पड़ जाने से IED ब्लास्ट हुआ। जिससे घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई। एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है। बता दें कि इस क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से आईईडी बिछाकर रखा हुआ है। जिसकी चपेट में आने से आए दिन ग्रामीण घायल हो रहे हैं। कई ग्रामीणों की मौत भी हो चुकी है। मवेशी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।
पत्ता तोड़ने गया था बच्चा
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बच्चा अपने माता-पिता के साथ पत्ता तोड़ने और लकड़ी चुनने जंगल गया था। इसी दौरान बच्चे का पैर आईईडी पर चला गया। जिससे IED ब्लास्ट हो। गुरुवार की शाम की है। घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी लेकिन नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस शाम को नहीं जा पाई। शुक्रवार की सुबह जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान घटनास्थल पहुंचे। बता दें कि टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत सीआरपीएफ 174 कैंप है। कैंप के द्वारा समय समय पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जाता रहता है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT