द फॉलोअप डेस्क
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के क्वालिटी विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत महाप्रबंधक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इसमें जमशेदपुर अंचल के विद्युत अधिकारी मुख्य रूप से शामिल हुए। इसके साथ ही बैठक में एजेंसी को निर्देश दिए गए है कि सभी बकाया बिजली बिल आपको दिसंबर में 100% वसूली का लक्ष्य दिया गया है। आदित्यपुर स्थित विद्युत अवर प्रमंडल कार्यपालक अभियंता कार्यालय में विद्युत विभाग कार्य प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विद्युत महाप्रबंधक अजीत कुमार ने की।
इस बैठक में जमशेदपुर सर्कल अधीक्षक अभियान अभियंता सुधीर कुमार, जमशेदपुर सर्किल अंतर्गत आदित्यपुर, जमशेदपुर, मानगो व घाटशिला के कार्यपालक अभियंता समेत सहायक विद्युत अभियंता शामिल हुए। समीक्षा बैठक में 10 हजार से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की बिजली काटने का निर्देश दिया गया।
बिजली बिलिंग एजेंसी साई कंप्यूटर को दिसंबर माह में 100 प्रतिशत राजस्व लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में आरडीएसएस स्कीम के तहत कार्य कर रहे एजेंसी एमएस यूनिवर्सल को समय से प्रोजेक्ट पूरा करने निर्देश के साथ संख्या बल बढ़ाने का आदेश दिया गया। इस बैठक में स्मार्ट मीटर योजना के एजेंसी बेनटेक् को घरों में स्मार्ट मीटर लगाने के सर्वे कार्य पूरा करने का आदेश दिया गया। बिजली मेंटेनेंस कार्य ठंड के मौसम में समय से पूरा करने पर फोकस किया गया, ताकि गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सके। बैठक में सभी कार्य एजेंसी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
मेदिनीनगर (पलामू) में 33/11 केवी सुदना सब स्टेशन में रविवार को मेंटनेंस कार्य होगा। इस कारण सुदना सब स्टेशन से अपराह्न एक बजे से तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक विद्युत अभियंता (शहरी) अमित कुमार खेस्स ने बताया कि इस अवधि में सुदना सब स्टेशन से निकले 11 केवी हॉस्पिटल, इंडस्ट्रियल फीडर, कचहरी फीडर, बाजार फीडर, हमीदगंज फीडर में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।