logo

रांची : रात होटवार जेल में कटी, जेल पहुंचते ही बेहोश हो गई थीं नोटों की खान पूजा सिंघल 

POOJA_JI5.jpg

रांचीः
मनी लांड्रिंग के मामले में फंसीं IAS पूजा सिंघल बुधवार की रात बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में कटी। उन्‍होंने जेल में जैसे ही प्रवेश किया उनका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ गया। इसके बाद वह बेहोश हो गई। दो सिपाही तुरंत दवा दुकान पहुंचे और ब्लड प्रेशर की दवा लाकर पूजा सिंघल को दी । दवा खाने के बाद पूजा सिंघल का ब्लड प्रेशर नार्मल हुआ। इसके बाद पूजा सिंघल को महिला वार्ड में भेज दिया गया।


पांच दिनों तक पूछताछ होगी 
पूजा सिंघल से पांच दिनों तक ईडी पूछताछ करेगी। ईडी ने पूजा से पूछताछ के लिए अदालत से 12 दिनों की अनुमति मांगी थी, लेकिन पांच दिनों की ही अनुमति मिली। रिमांड पर लेने के लिए ईडी की टीम आज (गुरुवार) 10 बजे रांची के होटवार जेल पहुंचेगी। 16 मई को फिर से पूजा सिंघल को अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। संभावना है कि आज उनके पति अभिषेक झा पर भी गिरफ्तारी हो सकती है। 


आज से पूछताछ शुरू होगी
बुधवार को गिरफ्तारी के बाद उनका मेडिकल जांच ईडी कार्यालय में ही कराया गया। मेडिकल जांच के बाद ईडी के अधिकारियों ने आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया। इसके बाद आईएस पूजा सिंघल को जज के आवासीय कॉलोनी से होटवार जेल के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि गुरुवार से ईडी के अधिकारी पूजा सिंघल को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू करेंगे। दूसरी तरफ इस मामले में गिरफ्तार सुमन कुमार की रिमांड अवधि खत्म हो रही है और उसे विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।