logo

चतरा में विदेशी शराब की अवैध मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन

सगलग3.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
चतरा डीसी रमेश घोलप के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के कारोबार एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज उत्पाद विभाग के द्वारा सदर थाना अंतर्गत डहुरा गांव में छापामारी कर अवैध विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। इस मिनी फैक्ट्री का संचालन शंकर यादव एवं अरविंद यादव के द्वारा अपने मुर्गी फार्म में किया जा रहा था, जहां स्पिरिट में कैरेमल और एसेंस मिलाकर नकली शराब तैयार कर ब्रांडेड शराब की बोतलों में भर कर नकली लेबल और होलोग्राम लगाकर पैक करने का काम किया जाता था। मौके से अवैध शराब कारोबारी जंगल की ओर भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।


जब्त सामाग्री का विवरण :
1. बोतलबंद विदेशी शराब (720 बोतल) = 270 लीटर
2. तैयार रंगीन शराब = 20 लीटर
3. स्पिरिट = 600 लीटर
4. कैरेमल = 3 लीटर
5. Royal Stag Whisky, Imperial Blue Whisky, Royal Challange Whisky का ढक्कन, लेबल
6. होलोग्राम
7. विभिन्न ब्रांड का खाली बॉटल
8. स्पिरिट का खाली जार
9. शराब बोतलबंदी के उपकरण