रांची
मशहूर शायर, राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी को राजधानी रांची में "राष्ट्रीय वक़्फ़ योद्धा" के सम्मान से नवाज़ा गया। यह सम्मान रांची के मुस्लिम बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सक्रिय संगठनों और आध्यात्मिक गुरुओं द्वारा उन्हें प्रदान किया गया। राजकीय अतिथिशाला, मोराबादी में आयोजित इस सम्मान समारोह और आत्ममंथन बैठक में दर्जनों प्रबुद्धजन शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में वक़्फ़ संपत्तियों की रक्षा, अल्पसंख्यक अधिकारों की चर्चा और सामाजिक एकता को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल मोख्तार खान और झारखंड अल्पसंख्यक कांग्रेस के राज्याध्यक्ष मंज़ूर अंसारी ने की। संचालन नदीम खान (लहू बोलेगा रक्तदान संगठन) और तनवीर अहमद (फ्रेंड्स ऑफ विकर्स सोसाइटी) ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सामाजिक कार्यकर्ता तारिक मुजीबी और अंजुमन इस्लामिया रांची के लीगल सेल अध्यक्ष अधिवक्ता अज़हर खान ने किया।
इस अवसर पर सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
बैठक और सम्मान समारोह में भाग लेने वालों में शामिल थे:
• डॉ. सैयद इकबाल हुसैन (पूर्व उपाधीक्षक, सदर अस्पताल रांची)
• प्रो. परवेज अख्तर, प्रो. अनवर अली (मौलाना आज़ाद कॉलेज)
• इंजीनियर शाहनवाज़ खान (AMU ओल्ड बॉयज यूनियन)
• डॉ. असगर मिसबाही (जमीयत उलमा-ए-हिंद झारखंड)
• खालिद ख़लील (महासचिव, झारखंड तंजीम)
• डॉ. एम. तौसीफ़ (JNU ओल्ड बॉयज यूनियन)
• अधिवक्ता अजहर खान, मो. ज़ाकिर अंसारी, नेहाल अहमद, औरंगज़ेब खान, साजिद उमर, मो. जावेद, मुन्नवर अली भुट्टो, फिरोज़ जिलानी, मतीउर रहमान, मो. बब्बर, सयैद ज़फ़र, मो. फहीम, असफर खान, अकरम राशिद, शाहनवाज़ अब्बास आदि।
इसके अलावा झारखंड कांग्रेस से भी कई प्रमुख नेता उपस्थित थे, जिनमें शामिल थे:
• जिनल गाला (प्रभारी, झारखंड अल्पसंख्यक कांग्रेस)
• शहज़ादा अनवर (कार्यकारी अध्यक्ष, झारखंड कांग्रेस)
• वारिस क़ुरैशी, अख्तर अली, गुलाम रब्बानी (पप्पू), मो. जैदी आदि।
कार्यक्रम के अंत में वक्ताओं ने इमरान प्रतापगढ़ी की अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए जारी लड़ाई और वक़्फ़ संपत्तियों की सुरक्षा में उनकी सक्रिय भूमिका की सराहना की।