logo

जमशेदपुर में जमीन विवाद में पड़ोसियों ने अधेड़ को बेरहमी से पीटा, मौत 

ZAMEEN.jpg

जमशेदपुर 
जमीन का मसला वर्तमान में विवाद का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है। जमीन विवाद में आये दिन मारपीट से लेकर हत्याएं तक हो रही है। ताजा मामला जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के गदडा का है। जहां जमीन विवाद के कारण पड़ोसियों ने एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला है। घटना के बाद परिजनों ने संजीव श्रीवास्तव (55) को घायल अवस्था में इलाज के लिए टेल्को के टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान संजीव की मौत हो गयी। 

परिजनों ने बताया कि सोमवार रात को संजीव घर के बाहर खड़ा था। तभी पड़ोस में रहने वाले संतोष, आनंद, रोहित और आयुष समेत 2 अन्य लोगों ने संजीव को घेर लिया और लात घुसों से उनकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। पिटाई करने के बाद सभी संजीव को घायल अवस्था में छोड़कर भाग गये। परिजनों ने आरोप लगाया कि जब वह इसकी शिकायत करने थाने गये तो, थाना में उनकी बात नहीं सुनी गयी। इसके बाद संजीव को टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।

घटना के संबंध में मृतक की बेटी पिंकी ने बताया कि संजीव कनवाई चालक है और ज्यादातर समय घर से बाहर ही रहता है। आगे कहा कि पड़ोस में रहने वाले लोगों से जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है। इसे लेकर कई बार मारपीट भी हो चुकी है। मामला परसुडीह थाना में भी गया है, जहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jamshedpur News Jamshedpur Latest News Land Dispute Middle Aged Man Dies