logo

जमशेदपुर में चोरों ने फिर दिखाया दुस्साहस, दिनदहाड़े फ्लैट का ताला तोड़ 30 लाख की चोरी

Capture5454544445411111111111145524.jpg

द फॉलोअप डेस्क

जमशेपदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह इमामबाड़ा के समीप चंद्रावती अपार्टमेंट को चोरों ने फिर अपना निशाना बनाया है। चोरों ने अपार्टमेंट के तीसरे मंजिल पर स्थित मोहम्मद शमीम के 302 नंबर फ्लैट का दिनदहाड़े ताला तोड़कर 30 लाख रुपये के गहने और 50 हजार रुपये नगद की चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना सोमवार सुबह 11 से 12 बजे के बीच की है। घटना को अंजाम देने के लिए चोर अपने साथ लोहा काटने वाला कटर, स्क्रूड्राइवर आदि सामान लेकर पहुंचे थे। जिससे कि चोरों ने पहले घर के मेन दरवाजे का ताला तोड़ा। इसके बाद घर के अंदर रखे तीन अलमारी व गोदरेज का ताला तोड़कर उसमें रखे गये करीब 30 लाख रुपये के जेवरात और 50 हजार रुपये नगद को अपने साथ ले गये।

इतना ही नहीं, चोरी की इस घटना को अंजाम देने के बाद अपने साथ लेकर पहुंचे औजार को वही छोड़कर फरार हो गये है। घटना की जानकारी घर वालों को तब हुई जब मोहम्मद शमीम की पत्नी अपने दुकान से 2 घंटे बाद अपने घर खाना खाने के लिए पहुंची थी। घटना के संबंध में मोहम्मद शमीम की पत्नी ने बताया कि वे केवल 2 घंटे के लिए घर को बाहर से बंद करके सुबह 10.30 बजे अपने दुकान पर गयी थी। जब वे 12.30 बजे दुकान से वापस घर लौटी तो पाया कि घर का दरवाजा खुला था। इसके बाद अंदर जाकर देखा तो अंदर घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। वहीं, घर का टूटा ताला और चोरी का औजार घर के बिस्तर पर पड़ा था। साथ ही घर के सभी अलमारी का ताला भी टूटा था। जिसमें रखे 30 लाख रुपये के गहने और 50 हजार रुपये नगद गायब थे। इधर, घटना के बाद मौके पर पहुंची परसुडीह थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

Tags - jamshedpur news crime news jamshedpur jharkhand khabar latest news jharkhand