logo

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा करते दिखे सत्तापक्ष के विधायक

ोवपग.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने विधानसभा में अभिभाषण के दौरान सत्तापक्ष के विधायकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सबसे पहले प्रदीप यादव अपनी जगह से खड़े होकर हंगामा करने लगे। वो हेमंत सोरेन की गिरप्तारी को गलत बता रहे थे। इसके बाद सत्ता पक्ष के सारे विधायक हाय-हाय का नारा लगाने लगे। राज्य सरकार को अस्थिर करने, हेमंत की गिरफ्तारी को गलत बताते रहे। 


राज्यपाल मुस्कुराते दिखे 
हेमंत सोरेन भी अभिभाषण के दौरान खड़े हो गये। चंपाई सोरेन, आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, लोबिन हेंब्रम को छोड़ सभी हेमंत के समर्थन में खड़े रहे। अभिभाषण के बीच राज्यपाल हंगामा कर रहे सत्ता पक्ष के विधायकों को टोंक भी रहे थे। एक तरफ राज्यपाल का अभिभाषण चलता रहा और दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के विधायक लगातार गंहामा करते रहे। अभिभाषण के दौरान कई बार राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुस्कुराते देखा गया। उन्होंने विधायकों को सदन की मर्यादा रखने की बात कही।