logo

साहस : मेरी उम्र 17 साल है मै पढ़ना चाहती हूं..बीडीओ से शिकायत कर नाबालिग ने रुकवाई अपनी  शादी

bal_vivah.jpg

कोडरमा. 
बेटियों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे इतनी योजनाओं के बावजुद भी कुछ माता-पिता अपनी नाबालिग बच्ची की शादी करने से बाज नहीं आते। कोडरमा के डोमचांच थाना के काराखुट गांव में भी ऐसा ही कुछ होने वाला था लेकिन बच्ची के साहस और समझदारी से उसकी शादी रूक गई।


सहेलियों के साथ मिलकर रुकवाया शादी 
दरअसल 17 वर्षीय गुड़िया कुमारी के अपने माता- पिता उसकी कच्ची उम्र में ही शादी करना चाहते थे। गुड़िया की शादी तय हो गई थी, गुड़िया की शादी घरवालों ने 12 मई को तय कर दी थी.लेकिन गुड़िया ने घरवालों से बाल विवाह कराने से मना किया, फिर भी घरवाले नहीं माने। जिसके बाद गुड़िया ने अपने सहेलियों के साथ डोमचांच बीडीओ उदय कुमार सिन्हा को अपनी शादी रुकवाने के लिए आवेदन दिया। 


अभिभावक को सख्त हिदायतदी गई
गुड़िया ने आवेदन में लिखा कि मेरी उम्र अभी 17 साल है। मैं अभी शादी नहीं करना चाहती हूं। मैं अभी पढ़ना चाहती हूं। उसके आवेदन पर बीडीओ ने तुरंत संज्ञान लिया और डोमचांच पुलिस की मदद से बच्ची की शादी रुकवा दी। डोमचांच थाने में लड़की के अभिभावक से बॉन्ड भरवाया। साथ ही अभिभावक को सख्त हिदायतदी गई, कि जब तक बच्ची की सही उम्र नहीं हो जाती तब तक उसकी शादी नहीं करवा सकते हैं