logo

लातेहार में पुलिस ने JJMP एरिया कमांडर के घर की कुर्की जब्ती की, आत्मसमपर्ण करने को कहा था

2342.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के लातेहार में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस द्वारा JJMP के एरिया कमांडर रवि राम उर्फ मुकेश राम उर्फ आजाद उर्फ कुल्लु के घर की छिपादोहर थाना पुलिस ने कुर्की जब्ती की है। बता दें कि रवि राम पर छिपादोहर थाना में कांड संख्या 08/ 2022 के तहत मामला दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा है। न्यायालय ने रवि राम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस कार्रवाई से पहले भी न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उसके घर इश्तेहार चिपकाया था। इसके साथ ही उसे एक महीने के अंदर आत्मसमपर्ण करने की बात कही थी।इस मामले के संबंध में छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बताया कि दी गई समय अवधि में न्यायालय में आत्मसमपर्ण नहीं करने पर पुलिस ने रवि राम के मनिका थाना क्षेत्र के पुरनी पल्है या गांव स्थित घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है। इस दौरान मौके पर मनिका थाना के SI अनूप कुमार और आईबी-4 के जवान मौजूद थे।

Tags - Latehar Police Confiscated the house JJMP Area Commander Surrender