logo

50 बच्चों को कतार में खड़ा कर प्रिंसिपल ने छड़ी से पीटा, आक्रोशित अभिभावक पहुंचे थाने

peeta.jpg

द फॉलोअप डेस्क:

रांची के एक स्कूल में शिक्षकों की पिटाई के बाद छात्रा की आत्महत्या के मामले के बाद एक और स्कूल से पिटाई का मामला सामने आया। इस बार मामला पलामू जिले के एक निजी स्कूल का है। जहां 50 बच्चों को पीटने की बात कही जा रही है। बच्चे यूकेजी से पांचवीं कक्षा के बताए जा रहे हैं। कई बच्चों के शरीर पर छड़ी के निशान हो गए हैं, जिसके बाद नाराज अभिभावकों ने थाने में शिक्षक के खिलाफ शिकायत की है। बच्चों की गलती यह थी कि वे सोमवार को स्कूल नहीं गए थे। मामला सतबरवा थानाक्षेत्र के बारी मोड पर भोगू गांव में संचालित एक निजी विद्यालय का है। सभी बच्चे खामडीह गांव के हैं। 

प्रिंसिपल को थाना लेकर आई पुलिस

अभिभावकों ने बताया है कि स्कूल के प्रिंसिपल चंदन कुमार शर्मा ने कक्षा यूकेजी से पांचवीं कक्षा के बच्चों की पिटाई की है। बच्चों के शरीर में पिटाई के निशान देखकर अभिभावक नाराज हो गए। सभी बच्चों के अभिभावक एकजुट हुए और बच्चों को लेकर सतबरवा थाना पहुंच गए। थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी से प्रिंसिपल चंदन कुमार शर्मा की शिकायत की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपी शिक्षक चंदन कुमार शर्मा को थाना ले आई। छात्रों ने प्रिंसिपल को बताया था कि गांव में अंतिम सोमवारी के दिन कलश यात्रा निकली थी। कलश यात्रा में बड़ों के साथ बच्चे भी शामिल हुए थे। इस वजह से स्कूल नहीं गए थे। छात्रों ने बताया कि प्रिंसिपल ने उनको कहा था कि पिटाई के बारे में घर में बताया तो और पिटाई होगी जिससे बच्चे और डर गये थे।