द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के पलामू से रिश्तों का गला घोंटता एक मामला सामने आया है। यहां जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के राजहारा गांव में 20 साल के रोहित चौहान की उसके ही सगे चचेरे भाई ने टांगी से काटकर हत्या कर दी। आरोपी की पहचान साहिल चौहान के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार रात की है, जिसे मामूली घरेलू विवाद में अंजाम दिया गया है।पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर नावा बाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। बता दें कि मामले में मृतक रोहित चौहान की मां ने थाना में आरोपी साहिल चौहान के खिलाफ लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवायी है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पलामू पुलिस ने आरोपी साहिल चौहान को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी ने क्या बताया
घटना के संबंध में थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने जानकारी दी कि घरेलू विवाद में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीनगर MMCH अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद रोहित का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।