logo

Gadhwa : शिक्षक बनाने के नाम पर 3 हजार युवाओं से 4-4 हजार की ठगी कर कंपनी फरार, एसपी से की गई शिकायत 

thagi.jpg

गढ़वाः

बेरोजगार युवकों को शिक्षक बनाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की गई है। करीब 3000 युवकों से 4-4 हजार रुपए ठगे गये हैं। जब युवकों को पता चला कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं तो उन्होंने इसकी शिकायत गढ़वा एसपी से की।  फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि गढ़वा के बैरिया मोड़ डालटनगंज स्थित जेएसयू इंडिया एजुकेशनल एंड सोशियल सर्विसेज नामक एक संस्था करीब 3000 युवाओं से नौकरी के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की है और फरार हो गयी है़। 16 जून तक इस जेएसयू इंडिया एजुकेशनल एंड सोशियल सर्विसेज के ऑफिस में बेरोजगारों की भीड़ लगी रहती थी। 

 


17 जून को ऑफिस बंद हो गया
बताया जा रहा है कि 17 जून को यह ऑफिस अचानक ही  बंद हो गया। गढ़वा के युवाओं को शिक्षक बनाने का सपना दिखाकर यह कंपनी डेढ़ करोड़ ठग कर फरार हो गयी है़। बताया जाता है कि यह संस्था करीब एक साल से चलाया जा रहा था। फरार होने से 8 दिनों पहले कलेक्शन सेंटर के रूप में गढ़वा शहर के काली मंदिर के पास भी एक कमरा लिया गया था। संस्था द्वारा यहां के युवक-युवतियों से फार्म भरने के नाम पर 2000 रूपये से लेकर 4000 रूपये तक की उगाही की गयी। 17 जून 2022 को अचानक गढ़वा एवं डालटनगंज में चल रहा कार्यालय  बंद कर दिया गया।