logo

निरसा : नये रेलवे स्टॉफ क्वार्टर का शुभारंभ, घटिया सामग्री मिली तो संवेदक पर होगी कार्रवाई- प्रबंधक

0beb6b8a-7e5d-442b-9da1-9fde1e13daf4.jpg

द फॉलोअप डेस्क

कालूबथान रेलवे स्टेशन परिसर में 4 यूनिट टाइप- ।। स्टॉफ क्वार्टर निर्माण लगभग 1.5 करोड़ में किया गया। जिसके निरीक्षण व शुभारंभ करने सोमवार को पूर्व रेलवे मंडल आसनसोल डिविजन के प्रबंधक परमानंद शर्मा के द्वारा किया गया। बताया गया कि स्टेशन में पोस्टेड कर्मियों के सहूलियत के लिए समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा नया क्वार्टर निर्माण कराया गया, ताकि स्टेशन करीब हो सके और उनके द्वारा ड्यूटी अच्छी तरह से किया जा सके, लेकिन दुर्भाग्य की नियमानुसार शिलापट्ट बोर्ड में योजना राशि अंकित नही की गयी है। मीडिया द्वारा प्रबंधक से योजना राशि पूछे जाने पर प्रबधक साहब चुप हो गए और एक दूसरे से पूछने लगें। वही घटिया सामग्री द्वारा भवन निर्माण किए जाने के सवालों पर प्रबंधक ने कहा कि जांच की जाएगी अगर गड़बड़ी पाई गई तो संवेदक के ऊपर कार्यवाई की जाएगी। लेकिन अब भवन निर्माण हो गया है। अब प्रबंधक साहब सामग्री की जांच की बातों को कहना मीडिया के सामने आश्वासन है।

आम नागरिकों को करनी चाहिए थी शिकायत- परमानंद शर्मा

वहीं जिस सड़क पर प्रबंधक साहब खड़े थे वह सड़क कुछ माह पूर्व रेलवे द्वारा पिच पथ बनाए गया था जो महज 8माह के अंदर ही जर्जर हो गयी। पैसों की बंदरबांट कर ली गई और घटिया सामग्री से जर्जर सड़क निर्माण कर दिया गया। इन सवालों पर प्रबंधक ने काम करने वाले संवेदक के बदले स्थानीय नागरिक के ऊपर आरोप लगाने लगे । और कहा इसकी शिकायत आम नागरिकों को करनी चाहिए थी। हालांकि उसी जर्जर सड़क में प्रबंधक साहब खड़े थे। जहां उनके साथ सभी विभाग के पदाधिकारी आरपीएफ पुलिस भी मौजूद थे