logo

राजधानी के इस इलाके में हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की घटना को दिया गया अंजाम

तददू1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
कोकर चुन्ना भट्टा गली नंबर 3 में आज सुबह साढ़े पांच बजे के करीब लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक 4 अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक व्यक्ति से पर्स और मोबाइल फोन लूट लिया है। बताया जा रहा है कि पर्स में 5000 रुपये और कुछ जरूरी कागजात थे। पीड़ित व्यक्ति का नाम प्रवीण प्रसाद चौरसिया है। वह नवादा से कोकर भाभा नगर अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। उसी वक्त घटना को अंजाम दिया गया है। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी मे कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक ही स्कूटी पर चार की संख्या में अपराधी हथियार लेकर पूर्व से ही सड़क पर खड़े हैं और जैसे ही प्रवीण प्रसाद चौरसिया उस गली से होकर गुजरते हैं उन्हें अपराधी लूट लेते हैं.। सबसे बड़ी बात यह है कि चारों अपराधी फिर एक ही स्कूटी में बैठकर फरार भी हो जाते हैं। प्रवीण कुमार चौरसिया अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को देते हैं. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचती भी है लेकिन तब तक अपराधी वहां से फरार हो चुके होते हैं।

आए दिन हो रही घटनाएं

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी में दिख रहे युवकों में दो की पहचान हो गई है। आए दिन राजधानी के विभिन्न इलाकों में इस तरह की लूटपाट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस द्वारा की जा रही तमाम कोशिशों के बाद भी अपराधी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। लूटपाट, हत्या, चोरी, दुष्कर्म जैसी अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ते ही जा रही है। हाईकोर्ट ने भी अपराधिक घटनाओं को लेकर डीजीपी से सवाल किया है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N