द फॉलोअप डेस्क
झारखंड विधानसभा चुनाव में JMM, BJP, कांग्रेस, JLKM और AJSU पार्टी सहित कई अन्य दलों के उम्मीदवार भी मैदान में उतरे थे। इस दौरान अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से लेकर मायावती की बहुजन समाज पार्टी, NCP और ओवैसी की AIMIM के प्रत्याशियों ने भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई। हालांकि, चुनाव में इन सभी दलों को नोटा से भी कम वोट मिले।राष्ट्रीय पार्टी सपा को मिले केवल 0.73 प्रतिशत वोट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी सीटों को मिलाकर नोटा का वोट प्रतिशत 1.27 रहा। जबकि दूसरी तरफ इन पार्टियों का वोट प्रतिशत ओवर ऑल एक प्रतिशत भी नहीं पहुंच सका यानी एक भी विधानसभा सीट इनमें से किसी पार्टी के खाते में नहीं गयी। बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी ने 20, बसपा ने 55, NCP ने 24 और AIMIM ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। लेकिन इन सभी पार्टियों के एक भी प्रत्याशी दूसरे स्थान पर भी नहीं रहे। चुनाव के नतीजे में जहां बीएसपी को 0.78 प्रतिशत, समाजवादी पार्टी को 0.73 प्रतिशत, NCP को 0.10 प्रतिशत और AIMIM को 0.11 प्रतिशत वोट मिला। वहीं, नोटा का वोट प्रतिशत इन सभी से अधिक 1.27 प्रतिशत रहा।