logo

झारखंड में आयकर विभाग की बड़ी सफलता, गाड़ी से जब्त किए 25 लाख नकद; गूगल मैप से मिली सफलता

income_tax2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में आयकर विभाग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। यहां रांची के देवड़ी मोड़ के पास से आयकर विभाग ने एक गाड़ी की स्टेपनी से 25 लाख नकद जब्त किए हैं। वहीं, इस मामले में क्विक रिस्पॉन्स टीम ने अहम भूमिका निभाई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब पहली बार गाड़ी की जांच की तो उससे कुछ नहीं मिला। लेकिन जब क्विक रिस्पॉन्स टीम वहां पहुंची, तो सच्चाई सामने आई। फिलहाल, आयकर विभाग जब्त किए गए पैसों के स्रोत की जांच कर रहे हैं। गूगल मैप से मिली मदद
बता दें कि आयकर विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गाड़ी बड़ी मात्रा में कैश पैसे लेकर देवघर से धनबाद की ओर जा रही है। लेकिन वक्त की कमी के कारण आयकर विभाग ने देवघर से धनबाद जाने वाले सभी रास्तों की जानकारी गूगल मैप से ली। इस संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी। इसके साथ ही आयकर विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम को गूगल मैप के अनुसार देवघर के सभी रास्तों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया। वहीं, मिली जानकारी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने देवड़ी मोड़ के पास गाड़ी को रोक कर जांच की। लेकिन रुपए नहीं मिलने के कारण उसे छोड़ दिया। इसी बीच आयकर विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम भी वहां पहुंची और गाड़ी को रोका। मगर जब रूपए नहीं मिले, तो टीम ने गाड़ी की स्टेपनी खुलवायी। इसे देख सभी के होश उड़ गए। चूंकि, गाड़ी की स्टेपनी में 25 लाख रुपए छिपा कर रखे गए थे, जिसे आयकर विभाग ने जब्त किया।

Tags - Income Tax Google Map Seized cash 25 lakh cash Jharkhand News