द फॉलोअप डेस्क
आयकर विभाग ने शनिवार को झारखंड में बड़ी कार्रवाई की थी। विभाग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी की। रांची में 7 और जमशेदपुर में 4 ठिकानों पर छापेमारी की गई। आयकर टीम ने जमशेदपुर से करीब 15 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इसके अलावा कई तरह के दस्तावेज भी बरामद किए गए। मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी में शेल कंपनियों से संबंधित दस्तावेज मिले और 20 बैंक लॉकर से जुड़े दस्तावेज भी मिले है। सूत्रों की माने तो यह कार्रवाई विधानसभा चुनाव में फंड मैनेजमेंट से जुड़ा हुआ है।
कहां-कहां हुई छापेमारी
वहीं मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह राजनीति से प्रेरित है। कल को अगर उनके घर की रसोइये, माली, ड्राइवरों के यहां भी यदि छापेमारी हो जाए तो अचरज नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पहले भी राज्य में चुनाव हुए हैं, लेकिन चुनाव के बीच में इस प्रकार केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई कभी नहीं देखी गई है। उन्होंने कहा कि इन कार्रवाइयों के पीछे कौन-कौन लोग हैं, ये सब राज्य के लोग समझ चुके हैं। केंद्रीय एजेंसियों के लिए इस तरह की छापेमारी का काम केवल गैर भाजपा शासित राज्यों के लिए है।