द फॉलोअप डेस्क
होली के मौके पर झारखंड और बिहार के लोगों के लिए भारतीय रेलवे ने एक शानदार सौगात दी है। बता दें कि मिथिलांचल के यात्रियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने रांची और जयनगर के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, ताकि लोग अपने गांवों में त्योहार का जश्न मनाने के लिए आसानी से यात्रा कर सकें।
होली स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
जानकारी हो कि ट्रेन संख्या 08105 रांची-जयनगर होली स्पेशल 12 मार्च 2025 को रांची से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन सिर्फ एक दिन के लिए चलेगी। इस दौरान ट्रेन रांची से सुबह 14:50 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद मुरी, बोकारो, धनबाद, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर और दरभंगा होते हुए सुबह 06:00 बजे जयनगर पहुंचेगी।
वहीं, ट्रेन संख्या 08106 जयनगर-रांची होली स्पेशल 13 मार्च 2025 को जयनगर से रवाना होगी। यह 14 मार्च को रांची पहुंचेगी। यह ट्रेन भी एक दिन के लिए चलेगी, जो जयनगर से दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा, जसीडीह, धनबाद, बोकारो होते हुए रांची पहुंचेगी।
ट्रेन में होंगे 20 कोच
मिली जानकारी के अनुसार, इन होली स्पेशल ट्रेनों में कुल 20 कोच होंगे। इसमें 2 एसएलआरडी कोच, 2 सामान्य श्रेणी के कोच, 13 द्वितीय श्रेणी स्लीपर कोच, 2 वातानुकूलित 3-टियर कोच और 1 वातानुकूलित 2-टियर कोच शामिल होंगे। ताकि हर यात्री को यात्रा के दौरान आरामदायक अनुभव हो।