logo

झारखंड में घुसपैठ कोई मुद्दा नहीं है, हेमंत सरकार ने आदिवासियों के साथ जल, जंगल और जमीन की रक्षा की- कांग्रेस 

CONGRES2.jpg

रांची 
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के झारखंड में कथित घुसपैठ के बयान पर कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा, "ये बेबुनियादी बात है। झारखंड में घुसपैठ मुद्दा नहीं है। मां-बेटी और रोटी का जो सवाल है तो भाजपा सरकार ने तो इनके पूरे सामाजिक जीवन को खत्म कर दिया था जब CNT-SPT एक्ट लाकर उनकी जमीन पूंजीपतियों को दी गई। ऐसी स्थिति में हेमंत सरकार ने मां-बेटी और रोटी का आर्थिक स्वावलंबन किया है, उनकी संपत्ति, संपदा, जंगल, जमीन और पहाड़ का भी संरक्षण किया।"

वहीं झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, "भाजपा के लोग कर क्या रहे थे? अगर उनके 25 विधायक हैं और वे केवल सब बातों को तमाशे की तरह देख रहे थे तो उन्हें इस बारे में विचार करना चाहिए। वे (भाजपा) इस तरह की बातें करके झारखंड की बेटियों का मजाक ना उड़ाएं। झारखंड की माटी, की बेटी की लाज की जिम्मेदारी हमारी है और उसका जो मजाक उड़ाने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें हम मजाक नहीं करने देंगे।"

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking News Assembly Election Breaking Election News Live Jharkhand Elections Jharkhand Elections live Jharkhand Election News Jharkhand Election Update Assembly Elec