logo

रांची में दरोगा की गोली मारकर हत्या, स्पेशल ब्रांच में थी पोस्टिंग

कोममोज.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
राजधानी रांची में सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दरोगा की पहचान अनुपम कच्छप के रूप में हुई है। अनुपम स्पेशल ब्रांच में तैनात था। अनुपम कच्छप का शव कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड से बरामद किया गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अनुपम कच्छप 2018 बैच के तेज तर्रार सब इंस्पेक्टर था। जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है।


पार्टी करके रात दो बजे निकले थे 
अनुपम की हत्या की सूचना मिलते ही स्पेशल ब्रांच के आईजी डीआईजी, रांची पुलिस के डीआईजी, एसएसपी समेत कई अधिकारी रिम्स पहुंचे। दरअसल अनुपम अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए कांके रिंग रोड स्थित एक ढाबे पर गए थे। रात 1 बजे तक अनुपम और उनके दोस्तों की पार्टी चलती रही, रात करीब 2 बजे अनुपम अपनी बाइक से निकले जबकि उनके बाकी दोस्त कार से चले गए। इसी दौरान अपराधियों ने अनुपम की गोली मारकर हत्या कर दी।


खूंटी जिले के रहने वाले थे
बीआईटी सिंदरी से 2014 में बीटेक करने वाले अनुपम रांची के खूंटी जिले के रहने वाले थे। अनुपम झारखंड पुलिस मुख्यालय स्थित स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित थे। पुलिस टीम के साथ स्पेशल ब्रांच भी मामले की जांच कर रही है।