रांची:
हजारीबाग,कोडरमा, गिरिडीह, चतरा और रामगढ़ में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। हजारीबाग के बरही और कोडरमा के मरकच्चो में दो समुदायों में हुए विवाद के बाद सोमवार की सुबह से राज्य के इन जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था, जिसे 36 घंटे बाद फिर से बाहर कर दिया गया।
मंगलवार शाम करीब पौने 6 बजे सभी जगहों पर इंटरनेट की सेवा बहाल हो गई। बता दें कि इंटरनेट सेवा ठप्प रहने कारोबारी, मीडिया और छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बहाली का आदेश गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने जारी किया है।