logo

मैट्रिक परीक्षा में पेपर लीक की जांच तेज, SIT या CID को सौंपी जा सकती है जांच

JAC_OFFICE.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड में मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की जांच जारी है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने शनिवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को अपनी रिपोर्ट भेज दी। इसमें पेपर लीक की जानकारी और अब तक की गई जांच का विवरण दिया गया है।

एसआईटी या सीआईडी करेगी जांच
शिक्षा विभाग अब इस मामले की गहराई से जांच कराने के लिए एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित करने या फिर सीआईडी को मामला सौंपने की योजना बना रहा है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की सहमति मिलने के बाद इसे गृह विभाग को भेजा जाएगा। अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद होगा।

वायरल हुआ था विज्ञान का प्रश्न पत्र
जानकारी हो कि 20 फरवरी को हुई विज्ञान की परीक्षा से पहले, 18 फरवरी की रात को ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जांच में यह प्रश्न पत्र JAC के असली पेपर से पूरी तरह मेल खाता था। इस घटना के बाद, JAC ने सभी जिलों के उपायुक्तों को जांच के निर्देश दिए थे। खासतौर पर कोडरमा, गिरिडीह और गढ़वा जिलों में सबसे पहले पेपर लीक होने की सूचना मिली थी, इसलिए इन जिलों में विशेष जांच की जा रही है। 

पेपर लीक का मामला राज्य के कई जिलों में सामने आया है, और अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह पेपर कहां और कैसे लीक हुआ। सभी जिलों में स्थानीय स्तर पर जांच चल रही है, लेकिन एक ही एजेंसी के माध्यम से पूरे राज्य में जांच होने से ज्यादा स्पष्टता मिलेगी। इसलिए, सरकार एसआईटी या सीआईडी के जरिए पूरे मामले की जांच करवाने पर विचार कर रही है।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Matriculation Exam Paper Leak SIT CID