द फॉलोअप डेस्क
झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू भले ही पुलिस मुठभेड़ में मारा गया हो, लेकिन कनाडा और अमेरिका में बैठे बड़े अपराधी उसके गिरोह की लगातार मदद कर रहे हैं। इस बात का खुलासा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की जांच में सामने आया है। इससे अब इस गिरोह के अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा हो रहा है। ऐसे में अमन के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने इस मामले की गहरी छानबीन तेज कर दी है।लॉरेंस के भाई ने दी धमकी
बता दें कि अब तक की जांच में यह सामने आया है कि अमन साहू ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के साथ मिलकर अपने गिरोह का विस्तार किया था। अमन के मारे जाने के बाद लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने हिसाब लेने की धमकी दी है। जबकि अनमोल अभी अमेरिका में हिरासत में है। लेकिन वह अमन साहू से जुड़े हर पोस्ट में लॉरेंस, गोल्डी बरार, रोहित गोदारा, जितेंद्र मान गोगी और काला राणा को टैग करता है।
इसके साथ ही अमन साहू के गिरोह के एक सदस्य मयंक सिंह ने भी जब कोई घोषणा की, तो उसने भी इन बड़े अपराधियों को अपने पोस्ट में टैग कर जानकारी दी। वहीं, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब इस पूरे अंतर्राष्ट्रीय अपराध नेटवर्क की जांच कर रही हैं, ताकि इन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।