रांचीः
1990 बैच के आइपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता का प्रमोशन हो गया है। उन्हें डीजी रैंक में प्रोन्नति मिल गई। अनुराग गुप्ता को डीजी ट्रेनिंग के पद पर पदस्थापित किया गया है। इससे पहले वह एडीजी ट्रेनिंग के पद पर थे। डीजी रैंक में प्रोन्नति का मूल कारण यह है कि इनके जूनियर 1991 बैच के आइपीएस अधिकारी डीजी ए. नटराजन गत महीने सेवानिवृत्त हो गये हैं। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद झारखंड पुलिस में डीजी रैंक का एक पद रिक्त हो गया था इसलिए अनुराग गुप्ता को डीजी रैंक पर प्रोन्नति मिली है।
हार्स ट्रेडिंग मामले में हुए थे निलंबित
बता दें कि हार्स ट्रेडिंग मामले में राज्य सरकार ने एडीजी अनुराग गुप्ता को 14 फरवरी 2020 को निलंबित कर दिया था और उन्हें विभागीय कार्रवाई के अधीन रखा था। निलंबन अवधि में और विभागीय कार्रवाई चलने के कारण उनको प्रोन्नति नहीं मिल रही थी। विभागीय कार्रवाई में बेदाग साबित होने के बाद ही उनके डीजी रैंक में प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया था।