logo

फिलीपींस की इरा बनी रांची के पीताम्बर की दुल्हन, कोर्ट मैरिज के बाद हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी

pitambar.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रांची के पीताम्बर कुमार सिंह और फिलीपींस की इरा फ्रांसिस्का बरनासोल का प्यार अब शादी में बदल चुका है। शनिवार को दोनों ने हिनू स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में कोर्ट मैरिज कर ली है। हिनू रजिस्ट्रार बाल्मीकि साहू ने उन्हें शादी का प्रमाण पत्र सौंपा। घुर्वा निवासी पीताम्बर कुमार सिंह दुबई में एक निजी कंपनी में काम करते हैं। वहीं उनकी मुलाकात फिलीपींस की इरा से हुई और दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठ। धीरे-धीरे उनका रिश्ता गहरा होता गया और उन्होंने साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया। शुरुआत में पीताम्बर के परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन दोनों ने मिलकर उन्हें मना लिया। फिर रांची आकर हिंदू रीति-रिवाज से धूमधाम से शादी की। शादी के जोड़े में इरा पूरी तरह भारतीय दुल्हन की तरह नजर आ रही थी। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Ranchi News Ranchi Latest News Philippines