द फॉलोअप डेस्क
स्वास्थ्य विभाग की अनुदान मांग पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए विभागीय मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने गुरुवार को सदन में घोषणाओं की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि राज्य में 1258 नये स्वास्थ्य उप केंद्र बनाए जाएंगे। प्रत्येक विधायक की अनुशंसा पर 15 स्वास्थ्य उप केंद्र बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान रांची के डॉक्टर को गढ़वा तो गढ़वा के चिकित्सक को संथालपरगना में पोस्टिंग कर दी गयी। अब लोकल डॉक्टर जहां जाना चाहते हैं, आवेदन दें। उनकी मनचाही पोस्टिंग की जाएगी, ताकि वे अपने इलाके में रह सकें। उन्होंने राज्य में दूसरा रिम्स खोलने की भी बात कही।
स्वास्थ्य मंत्री की प्रमुख घोषणाएं
-रिम्स में बेड की संख्या 2200 से बढ़ा कर 3500 की जाएगी
-अब रिम्स में 200 की जगह 950 सुपर स्पेशियलिटी के बेड होंगे
-5000 लोगों की क्षमता वाला ओपीडी होगा
-डायग्नोसिस उसी बिल्डींग में होगा
-डॉक्टरों के लिए बेहतर बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा
-गावों में प्रथम फेज में 25 हेल्थ कॉटेज खोला जाएगा
-गर्भवती महिलाओं का मुफ्त में अल्ट्रासाउंड और टेस्ट होगा
-प्रत्येक बड़े अस्पतालों में कमांड कंट्रोल की स्थापना की जाएगी
-एआई टेक्नॉलोजी लाएंगे, रोबोटिक सर्जरी होगी
-ड्रॉन से ब्लड पहुंचाएंगे
-सभी सदर अस्पतालों में सुपर स्पेशियलिटी की सुविधा होगी
-एक महीने के भीतर स्वास्थ्य सहिया को 42 हजार टैब देंगे
-48 नये ट्रॉमा सेंटर खोले जाएंगे
-10000 नयी नियुक्तियां की जाएंगी
-400 बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी।