logo

इरफान का जयराम पर निशाना, बोले- 1932 नई मांग नहीं; यह राग पुरानी है

irf.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का बड़ा बयान सामने आया है। जामताड़ा प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के दूधकैबरा गांव में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में शिरकत करने पहुंचे इरफान अंसारी ने कहा कि बाहर के आदमी अफसर के साथ सेटिंग कर फर्जी ग्रामसभा कराकर बंदूक के नोक पर पत्थर ले जा रहे हैं। जामताड़ा का सारा बालू धनबाद एवं पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा है। आज बालू है कल खत्म हो जाएगा तो आदिवासी क्या करेगा। उन्होंने आगे भी कहा कि इसको गंभीरता पूर्वक सोचना होगा। 


पुरानी मांग है 1932
उन्होंने आगे कहा कि रघुवर दास और बीजेपी को भगाने के बावजूद अभी फूल और केला 2 टीम आई है। दोनों एक है, दोनों जहर है। एक हत्या का आरोपी है तो एक गब्बर सिंह। इसे देखने से ही आदमी वोट नहीं देगा। साथ ही विधायक ने जयराम महतो का नाम नहीं लेते हुए कहा कि आज जो यह 1932 कर रहे हैं, यह 1932 उसकी बाप की नहीं है। यह सब  भाजपा का बी टीम है। झारखंड को अलग शिबू सोरेन और फुरकान अंसारी ने करवाया है। नहीं तो आज तक हम लोगों के ऊपर अत्याचार होता रहता।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N