logo

मणिपुर घटना पर इरफान अंसारी का जामताड़ा में विरोध प्रदर्शन, कहा- प्रधानमंत्री मोदी को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं 

irfanansarimanipur2023-07-21_at_8_41_05_PM.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 
मणिपुर में हुई घटना ने पूरे देश को शर्मसार किया है। जिस प्रकार भाजपा के शासनकाल में आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया एवं उनका बलात्कार किया गया उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। भाजपा सरकार समय-समय पर आदिवासियों को अपमानित करने का काम करती है। उक्त बातें विधायक इरफान अंसारी ने मणिपुर में घटित घटना के खिलाफ जामताड़ा में पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा. उन्होंने देश कि महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू से आग्रह करते हुए कहा की वह राष्ट्रपति भवन से बाहर आएं और अपने शक्ति का प्रयोग करें और मणिपुर की नाकाम सरकार अविलंब बर्खास्त करें। जातीय हिंसा और आदिवासी महिलाओं के अपमान रोकने में नाकाम प्रधानमंत्री मोदी को अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। प्रधानमंत्री को अविलंब अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

आदिवासियों के दर्द को समझिये राष्ट्रपति और मणिपुर सरकार को अविलंब बर्खास्त करें- दीपिका बेसरा

मौके पर उपस्थित प्रदेश सचिव दीपिका बेसरा ने भी घटना को अब तक की सबसे शर्मसार घटना बताया और कहा कि मोदी सरकार में महिलाओं का सम्मान कभी नहीं हो सकता। यह सरकार लगातार हम आदिवासियों को अपमान करती आ रही है। कहा महामहिम राष्ट्रपति महोदय आपसे आग्रह करूंगी कि आप हम आदिवासियों के दर्द को समझें और इस सरकार को अविलंब बर्खास्त करें।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N