logo

निशिकांत पर बरसे इरफान कहा- मैं बचपन से तोप के गोले से खेला हूं, तो फिर मिर्ची पटाखे से क्या डरूंगा 

irfan_nishi.jpg

रांची

जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने आज गोड्डा के निवर्तमान सासंद निशिकांत दुबे पर तीखा हमला किया। एक बयान जारी कर उन्होंने कहा, मैं सांसद निशिकांत दुबे की धमकी से नहीं डरने वाला। यह कोई तीस मार खां नहीं बल्कि मैं इन्हें मच्छर समझता हूं। इनके काटने से सिर्फ डेंगू ही फैल सकता है। मुझे मंत्री हफीजुल या फिर मंत्री बादल नहीं समझें जो हमारे आलाकमान को गाली देने पर भी चुप रहे। मैं बचपन से ही तोप के गोले से खेला हूं तो फिर मिर्ची पटाखे से क्या ही डरूंगा। मैं इनका बोरिया बिस्तर समेटकर इन्हें भागलपुर भेज कर ही दम लूंगा।

क्या कहा निशिकांत ने 


इधर, निशिकांत दुबे ने एक चुनावी सभा में विपक्ष से उम्मीदवार नहीं होने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस हार के डर से और जमानत जब्त हो जाने के भय से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर रही है। उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नेता इरफान अंसारी, आलमगीर आलम औऱ फुरकान अंसारी हार के डर से चुनावी मैदान में नहीं उतर रहे हैं। कहा, प्रदीप यादव पर आपराधिक मामला दर्ज है। इसलिए, कांग्रेस के सामने असंजस की स्थिति है। 

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -                    

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn

Tags - irfan ansarinishikant dubeybjpcongress